कमर्शियल विभाग ने आठ माह में अर्जित किये 62.17 करोड़ रेवेन्यू
पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के नेतृत्व में पूर्व रेलवे के कमर्शियल विभाग ने आठ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है.
रेलवे परिसर में थूकने के आरोप में 68.8 हजार लोग पकड़े गये, आरोपियों से वसूला गया 1.28 करोड़ का जुर्माना
बेहतरीन प्रदर्शन पर स्टाफ पुरस्कृत
कोलकाता. पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के नेतृत्व में पूर्व रेलवे के कमर्शियल विभाग ने आठ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. अप्रैल से नवंबर तक टिकट चेकिंग से होने वाली कमाई में 38.11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. इस अवधि में पूर्व रेलवे ने 62.17 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया.
इस दौरान हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडलों के स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 12.69 लाख यात्रियों को अवैध टिकट के साथ पकड़ा गया. पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में अवैध टिकट के 10.59 लाख मामले पकड़े गये थे और 45.01 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये थे.
वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा करने वाले 3.45 लाख यात्रियों को पकड़ा गया, जो पिछले वर्ष 3.37 लाख थे. रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने और थूकने के 68.8 हजार मामले दर्ज किये गये, जिनसे 1.28 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया. टिकट चेकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्टाफ को भी पुरस्कृत किया गया. हावड़ा मंडल के सीटीआइ/हावड़ा सुबीर बरन दास, सीटीआइ (जी)/हावड़ा महेंद्र प्रसाद और एचडी टीई/हावड़ा भोला नाथ बनर्जी को पुरस्कार दिया गया. सियालदह मंडल के एचडी टीटीई/सियालदह जितेंद्र कुमार सिंह और एचडी टीई/सियालदह निलय बसाक को भी पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा आसनसोल मंडल के चार और मालदा मंडल के तीन टिकट चेकिंग स्टाफ को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
