इंडस्ट्री कॉन्फेंस के बीच 18 को एलन पार्क में क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी सीएम
इस साल इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस के बीच ही कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल जल्दी शुरू हो रहा है.
कोलकाता. इस साल इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस के बीच ही कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल जल्दी शुरू हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 18 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट के एलन पार्क में क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी. यह फेस्टिवल 18 से 4 जनवरी तक एलन पार्क में चलेगा. यहां इस दौरान क्रिसमस से संबंधित अलग-अलग कल्चरल प्रोग्राम, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, लाइटिंग डेकोरेशन और थीम-बेस्ड इवेंट्स होंगे. राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के अनुसार, इस बार क्रिसमस फेस्टिवल के शुरू होने के समय में कुछ बदलाव किये गये हैं. क्योंकि 17 और 18 दिसंबर को शहर में बिजनेस से जुड़े दो जरूरी प्रोग्राम हैं. एमएसएमई मीट 17 दिसंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगी. इसके बाद अगले ही दिन 18 दिसंबर को अलीपुर के धनधान्य ऑडिटोरियम में सरकार की ओर से एक बिजनेस कॉन्क्लेव होगा. दो दिन के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देसी-विदेशी उद्योगपति , निवेशक और बिजनेस कम्युनिटी के रिप्रेजेंटेटिव शहर में रहेंगे. ज्ञात हो कि इससे पहले क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन 20 दिसंबर के बाद होता रहा है. लेकिन, इस बार नवान्न ने इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस पर फोकस करते हुए प्रोग्राम को आगे बढ़ाया है.
इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस की अहमियत को ध्यान में रखते हुए, कोलकाता नगर निगम ने इस साल लाइटिंग पर भी खास अहमियत दी है. पार्क स्ट्रीट के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर को भी लाइटों से सजाया जा रहा है. चूंकि, इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर इलाके में हो रहा है, इसलिए उस इलाके को भी खास तौर पर रोशन किया जायेगा. इसकी तैयारी भी कर ली गयी है. निगम सूत्रों के अनुसार इस लाइटिंग के लिए एक करोड़ से अधिक खर्च किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
