मुख्यमंत्री ने दीं दीपावली व कालीपूजा की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दीपावली व कालीपूजा की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से देशभर में एकता और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 21, 2025 12:21 AM

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दीपावली व कालीपूजा की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से देशभर में एकता और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कालीपूजा और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और साथ ही अपने द्वारा लिखित व संगीतबद्ध और श्रीलेखा बंद्योपाध्याय द्वारा गाया गया एक उत्सव गीत भी साझा किया. ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में देवी काली के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए कहा : दयालु मां, प्रकाश की देवी, अंधकार को दूर करें और सभी के लिए शांति लायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! दीयों की रोशनी और इस त्योहार की भावना सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाये और हमारे समुदायों में एकता और सद्भाव की प्रेरणा दे.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी दीं शुभकामनाएं :

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी सोमवार को राज्य के लोगों को काली पूजा और दिवाली की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल डॉ बोस ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाश का यह पर्व हमारे जीवन को प्रकाशित करे और हमें सद्भाव की ओर ले जाये. उन्होंने काली पूजा और दिवाली के अवसर पर राज्य के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और प्रगति की भी कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है