सॉल्टलेक में टेट अभ्यर्थियों और एसएफआइ का प्रदर्शन

सॉल्टलेक में मंगलवार को लगातार विरोध प्रदर्शनों का दौर चलता रहा. सुबह करुणामयी मेट्रो स्टेशन के सामने 2022 के टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रैली निकाली. पुलिस ने रैली को बीच में ही रोक दिया, जिससे तनाव फैल गया. पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प भी हुई.

By BIJAY KUMAR | August 19, 2025 11:27 PM

कोलकाता.

सॉल्टलेक में मंगलवार को लगातार विरोध प्रदर्शनों का दौर चलता रहा. सुबह करुणामयी मेट्रो स्टेशन के सामने 2022 के टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रैली निकाली. पुलिस ने रैली को बीच में ही रोक दिया, जिससे तनाव फैल गया. पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प भी हुई और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया. टेट अभ्यर्थियों का आरोप

अभ्यर्थियों का कहना था कि 2022 की परीक्षा पास करने के बाद भी तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी नियुक्ति नहीं हुई. राज्य सरकार ने अब तक साक्षात्कार की तारीखों की घोषणा तक नहीं की. अभ्यर्थियों ने तत्काल इंटरव्यू अधिसूचना प्रकाशित करने की मांग की. उनका आरोप था कि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वैन में ठूंसकर हिरासत में लिया.

विकास भवन अभियान में एसएफआइ का प्रदर्शन : इसी दिन एसएफआइ समर्थकों ने भी विकास भवन अभियान किया. उनकी शिकायत थी कि कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू क्यों नहीं हुई और संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम क्यों प्रकाशित नहीं किये गये. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

पुलिस से झड़प और हिरासत

विकास भवन अभियान के दौरान भी पुलिस ने रैली को बीच में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस और झड़प हुई. कई एसएफआई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है