टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन पर जबरन घर कब्जाने की कोशिश का आरोप

टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ अंतर्गत एएनदेव पथ रोड स्थित किराये पर लेकर रह रहे एक घर पर कब्जा जमाने की कोशिश का आरोप टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 12:10 AM

चेयरमैन ने आरोपों से किया इनकार

महिला का आरोप, घर का किराया भी नहीं देते

प्रतिनिधि, टीटागढ़.

टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ अंतर्गत एएनदेव पथ रोड स्थित किराये पर लेकर रह रहे एक घर पर कब्जा जमाने की कोशिश का आरोप टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव पर लगा है. मकान की मालकिन ने आरोप लगाया है कि वह शासक दल के होने के कारण जबरन उक्त घर पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, चेयरमैन ने इन आरोपों को खारिज किया है. बताया जाता है कि आइसीडीएस कर्मी राजेश्वरी साधुखां अपनी वृद्ध मां के संग रहती हैं. उनके किराये के घर में चेयरमैन 15 वर्षों से रह रहे हैं.

महिला ने शिकायत की है कि चेयरमैन उनका घर का किराया नहीं देते हैं और अब घर पर कब्जा जमाने में लगे हुए हैं. पीड़िता ने इसे लेकर स्थानीय विधायक राज चक्रवर्ती को लिखित शिकायत की है. साथ ही टीटागढ़ थाने में भी चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन ने साधा निशाना : इस संबंध में बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन और स्थानीय विधायक कुछ पार्षदों के साथ मिलकर इलाके में सिंडिकेट राज चला रहे हैं. टीटागढ़ में रंगदारी वसूली जा रही है. कोई भी शख्स डर से अपना मुंह नहीं खोलना चाहता.

इधर, टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उक्त घर की स्थिति खराब है. मकान मालकिन से मरम्मत को कहने पर नहीं सुनती. ऊपर से झूठे आरोप लगा कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है