केंद्र ने स्वास्थ्य मिशन के तहत फंड का आवंटन किया बंद
हालांकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि चालू वर्ष के पहले तीन महीनों के लिए फंड का आवंटन जल्द ही कर दिया जायेगा.
कोलकाता. केंद्र सरकार ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत फंड का आवंटन बंद कर दिया है. केंद्र द्वारा दी गयी विशिष्ट शर्तों को पूरा करने के बाद भी केंद्र ने अभी तक राज्य को पैसा नहीं दिया है. हालांकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि चालू वर्ष के पहले तीन महीनों के लिए फंड का आवंटन जल्द ही कर दिया जायेगा. लेकिन आरोप है कि अब तक राज्य को फंड नहीं मिला है. केंद्र सरकार ने योजना के तहत लगभग 300 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. राज्य ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र भेजने के बाद भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. बताया गया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में केंद्र ने इस परियोजना के अंतिम तीन महीनों के लिए राज्य को पैसा दिया था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशाकर्मियों, गर्भवती माताओं के लिए एंबुलेंस और स्वास्थ्य केंद्रों के बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार सहित कई कार्य किये जाते हैं. राज्य में इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 2000 करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं. राज्य सरकार ने केंद्र को लिखे पत्र में कहा है कि अगर केंद्र फंड का आवंटन नहीं करता है तो राज्य को ऋण लेकर योजना का क्रियान्वयन करना होगा. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि खर्च करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
