सीबीआइ ने अस्पताल के आठ सुरक्षाकर्मियों से की पूछताछ

आरजी कर कांड में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अस्पताल की नर्सों के बाद अब वहां के आठ सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 22, 2025 2:11 AM

आरजी कर कांड

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर कांड में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अस्पताल की नर्सों के बाद अब वहां के आठ सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की है. शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने अस्पताल के उन सुरक्षा कर्मियों को तलब किया था, जो घटना वाले रोज अस्पताल में ड्यूटी पर थे. इस दिन सुबह सुरक्षा कर्मी सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों से घटना वाले दिन अस्पताल में हुई गतिविधियों व मामले से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में भी गहनता से पूछताछ की गयी. हालांकि, सीबीआइ कार्यालय से बाहर निकलने पर सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है