पूर्व फुटबॉलर पीके बनर्जी के घर के केयरटेकर की हत्या

पूर्व फुटबॉलर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान स्वर्गीय पीके बनर्जी के सॉल्टलेक स्थित घर में उनके केयरटेकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 16, 2025 12:53 AM

संवाददाता, कोलकाता पूर्व फुटबॉलर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान स्वर्गीय पीके बनर्जी के सॉल्टलेक स्थित घर में उनके केयरटेकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जीडी ब्लॉक के 273 नंबर मकान में हुई. मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पांच दिनों पहले पीके बनर्जी की बेटी के पांच हजार रुपये गायब हुए थे. जिसे लेकर केयरटेकर और घर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर में विवाद था. दोनों होली के दिन शुक्रवार रात को शराब की पार्टी कर रहे थे, जिसमें रुपये को लेकर दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. इसी बीच, दोनों में बहस हुई और फिर झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि वाहन चालक ने रसोई घर से धारदार हथियार लाकर केयरटेकर पर हमला कर दिया. केयरटेकर की मौके पर ही मौत हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम गोपीनाथ मुहुरी है. आरोपी गाड़ी चालक का नाम वरुण घोष है. वरुण घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. मार्च 2020 में पीके बनर्जी का हुआ था निधन: गौरतलब है कि पूर्व फुटबॉलर पीके बनर्जी का 20 मार्च 2020 में निधन हो गया था. भारतीय जर्सी में 52 मैच खेलकर 16 गोल करने का उनके नाम रिकार्ड है. उन्हें अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री सहित कई सम्मान मिले. पीके बनर्जी फुटबॉल कोच भी थे. उनके निधन के बाद उनकी दो बेटियां पल्ला और पिक्सी उनके सॉल्टलेक स्थित मकान में रहती हैं. वे दूसरे फ्लोर पर रहती हैं. पुलिस के मुताबिक, पीके बनर्जी के मकान पर गाड़ी चालक समेत कुल पांच लोग केयरटेकर के तौर पर काम करते हैं. मकान में 15 सालों से गोपीनाथ केयरटेकर के तौर पर काम कर रहे थे. जबकि वरुण आठ साल से काम कर रहा है. गोपीनाथ दुर्गापूर के निवासी थे. एक अन्य केयरटेकर मोहन गिरि ने दावा किया है कि शुक्रवार रात जब यह घटना हुई तो पल्ला (पीके बनर्जी की बेटी ) मकान में थीं. हालांकि इस संबंध में उनकी बेटी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. कोर्ट में आरोपी ने गोपीनाथ पर लगाया चोरी का आरोप: इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर वरुण घोष ने कोर्ट में मृतक के खिलाफ दुर्व्यवहार और चोरी समेत कई आरोप लगाये. वरुण ने गोपीनाथ पर आरोप लगाया कि उसने ही पांच हजार चोरी चुराये थे. उसने यह भी कहा कि गोपीनाथ उस पर चोरी का आरोप लगा रहा था, जबकि उसने चोरी नहीं की थी. इस विवाद में ही गोपीनाथ ने पहले उस पर रसोई घर से चाकू लाकर हमला किया और उसने बचाव के लिए छीनकर पलटवार किया, जिसमें गोपीनाथ की मौत हो गयी. दोनों एक ही साथ शराब पी रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है