सरकारी शिविर में भिड़े माकपा-तृणमूल के कार्यकर्ता

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के कचुआ दो नंबर ग्राम पंचायत में सरकारी शिविर ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ में माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी. माकपा पंचायत सदस्य के पति मोफिजुल इस्लाम पर आरोप है कि उसके नेतृत्व में चार लोगों ने सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला किया. ग्राम सभा के तृणमूल सदस्य आशिक अख्तर की बुरी तरह पिटाई की गयी. घटना से इलाके में तनाव है.

By BIJAY KUMAR | August 27, 2025 11:23 PM

बशीरहाट.

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के कचुआ दो नंबर ग्राम पंचायत में सरकारी शिविर ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ में माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी. माकपा पंचायत सदस्य के पति मोफिजुल इस्लाम पर आरोप है कि उसके नेतृत्व में चार लोगों ने सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला किया. ग्राम सभा के तृणमूल सदस्य आशिक अख्तर की बुरी तरह पिटाई की गयी. घटना से इलाके में तनाव है. सूत्रों के अनुसार, कचुआ ग्राम पंचायत के रजाली प्राथमिक विद्यालय में ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ शिविर का आयोजन किया गया था. बड़ी तादाद में लोग शिविर में आये थे. कथित तौर पर माकपा पंचायत सदस्य के पति मोफिजुल इस्लाम ने अपने लोगों के साथ तृणमूल कार्यकर्ता आशिक की पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर बशीरहाट दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल पहुंचे. वहां पुलिस भी पहुंची. दोनों पक्षों से बात कर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

इधर, स्थानीय तृणमूल नेता बुलबुल इस्लाम मंडल का आरोप है कि माकपा नेता मोफिजुल इस्लाम के नेतृत्व में बदमाशों ने तृणमूल सदस्यों पर हमला किया. माकपा के लोग पहले से ही शिविर में उत्पात मचाने की कोशिश कर रहे थे. इसे लेकर स्थानीय अधिकारी को जानकारी दे दी गयी है. इधर मोफिजुल इस्लाम ने सारे आरोप को खारिज किया. उनका कहना है कि वहां तृणमूल ने बाहरी लोगों को प्रवेश कराया और माकपा के लोगों पर हमला किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है