अर्जुन सिंह के घर के सामने फिर बमबाजी व गोलीबारी
उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना अंतर्गत मेघना मोड़ स्थित पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह के मजदूर भवन स्थित घर के सामने सोमवार की रात फिर बमबाजी और गोलीबारी की गयी.
पूर्व सांसद के भतीजे की गाड़ी में भी की गयी तोड़फोड़
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना अंतर्गत मेघना मोड़ स्थित पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह के मजदूर भवन स्थित घर के सामने सोमवार की रात फिर बमबाजी और गोलीबारी की गयी. पूर्व सांसद ने स्थानीय पार्षद सुनीता सिंह ने बेटे नमित सिंह पर बमबाजी करने का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि उनके घर के सामने पूजा का आयोजन होता है, जहां देर रात कुछ युवकों ने आकर बवाल किया और बमबाजी की. आरोप है कि गोली भी चलायी गयी और भाजपा नेता के भतीजे संजय सिंह की गाड़ी को तोड़फोड़ की गयी. पहले से मौजूद पुलिस अधिकारी हालात को संभालने की कोशिश कर रहे थे, बाद में रैफ को तैनात किया गया. आरोप यह भी है कि यह सब कुछ पुलिस के सामने की हुआ. दूसरी ओर, जगदल के तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि अर्जुन सिंह झूठ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर पूरे सीसीटीवी फुटेज साझा नहीं किये गये.
पुलिस को सभी फुटेज देने चाहिए थे. विधायक ने कहा कि सोमवार की रात एक युवक पर बेवजह हमला कर उसे घायल किया गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटना की जांच करेगी, तो सच सामने आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
