भाजपा की आंतरिक लड़ाई बंद हो, तृणमूल को मिल रहा लाभ : राहुल
मेदिनीपुर शहर में भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य स्तर के भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भाजपा के आंतरिक कलह पर चिंता जतायी.
खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर में भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य स्तर के भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भाजपा के आंतरिक कलह पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि पार्टी में चल रही वार पलटवार की लड़ाई को तुरंत समाप्त कर देना चाहिए, क्योंकि इससे न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता भ्रमित हो रहे हैं, बल्कि भाजपा को समर्थन करने वाले लोग भी उलझन में हैं. इस स्थिति का लाभ तृणमूल कांग्रेस को मिल रहा है, और जल्द ही भाजपा इस मुद्दे को सुलझा लेगी. राहुल सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब मुर्शिदाबाद में हालात बिगड़े थे, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटायी. लेकिन अब जब मामला शांत हो गया है, तब मुख्यमंत्री वहां जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब हिंसात्मक घटना में पिता-पुत्र की मृत्यु हुई थी और उनके परिजनों ने राज्य सरकार से 10 लाख रुपये का अनुदान लेने से साफ इनकार कर दिया, तो तृणमूल खेमे में हलचल मच गयी थी. राहुल सिन्हा का दावा है कि मुख्यमंत्री अब इस घटना की सच्चाई को दबाने और डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुर्शिदाबाद गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
