फॉर्म-7 को लेकर भाजपा का आक्रोश सुनवाई बाधित होने पर पहुंचे डीएम

इसी मांग को लेकर भाजपा ने मंगलवार और बुधवार को एसडीओ कार्यालय में पहुंचकर सुनवाई के दौरान विरोध-प्रदर्शन किया.

By GANESH MAHTO | January 15, 2026 1:56 AM

भीड़ देखकर नाराज हुए, भाजपा नेता को कार्यकर्ताओं को नियम समझाने का निर्देश

हुगली. चुंचुड़ा के एसडीओ कार्यालय में फॉर्म-7 से संबंधित सुनवाई चल रही थी. भाजपा का आरोप है कि चुनाव अधिकारी फॉर्म-7 जमा नहीं ले रहे हैं. इसी मांग को लेकर भाजपा ने मंगलवार और बुधवार को एसडीओ कार्यालय में पहुंचकर सुनवाई के दौरान विरोध-प्रदर्शन किया. बुधवार को भी उसी मांग पर भाजपा कार्यकर्ता दोबारा जमा हुए.

स्थिति की सूचना मिलते ही हुगली के जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी स्वयं सुनवाई केंद्र पहुंचे. वहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर जिलाधिकारी नाराज़ हो गये. इस दौरान भाजपा नेता सुरेश साव से उनकी तीखी बहस भी हुई. जिलाधिकारी ने एक महिला भाजपा कार्यकर्ता से एसआइआर फॉर्म को लेकर कुछ सवाल किये, लेकिन वह सही उत्तर नहीं दे सकीं. इस पर जिलाधिकारी ने सुरेश साव से कहा कि चुनाव आयोग के स्पष्ट नियम हैं और कार्यकर्ताओं को पहले नियम अच्छी तरह समझाने की जरूरत है.

इसके बाद जिलाधिकारी पैदल ही अपने कार्यालय की ओर रवाना हो गये. उन्होंने कहा कि एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के आने का कोई नियम नहीं है. यदि अनावश्यक लोग सुनवाई कक्ष में प्रवेश करेंगे तो लाइन में खड़े लोगों को परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि सुनवाई कुछ देर के लिए बंद होने की खबर मिलने पर ही वे मौके पर पहुंचे थे. भाजपा प्रतिनिधियों को यह बता दिया गया है कि उन्हें क्या करना है और उम्मीद है कि वे नियमों को समझेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है