भाजपा विधायकों ने सुनीता विलियम्स को दी बधाई

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायकों ने बुधवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद सुरक्षित धरती पर लौटने पर बधाई दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 20, 2025 2:20 AM

सुनीता विलियम्स को बधाई देने वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में एकत्रित हुए भाजपा विधायक

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायकों ने बुधवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद सुरक्षित धरती पर लौटने पर बधाई दी. भाजपा विधायक विलियम्स को बधाई देने वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर में एकत्र हुए.

सत्र के पहले हाफ की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने पार्टी विधायकों के समूह का नेतृत्व किया. भाजपा के करीब 30 विधायक विधानसभा के प्रवेश द्वार के पास खड़े होकर सुनीता विलियम्स को बधाई दी. प्रत्येक विधायक के हाथ में विलियम्स की एक तस्वीर थी, जिसके नीचे अभिनंदन सुनीता विलियम्स और भारतेर कन्या (भारत की बेटी) लिखा हुआ था. शंकर घोष ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से अनुरोध किया है कि वे विलियम्स को बधाई देने के लिए विधानसभा को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने की अनुमति दें.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को सुनीता विलियम्स की उपलब्धि पर गर्व है. सुनीता विलियम्स, नासा के साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ नौ महीने से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद सुबह 3.30 बजे पृथ्वी पर वापस लौटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है