एसआइआर : भाजपा की ‘बंगाल परिवर्तन सभा’ में जोरदार हुंकार
भाजपा की ‘बंगाल परिवर्तन सभा’ में जोरदार हुंकार
खड़गपुर. राज्यभर में एसआइआर को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित बंगाल परिवर्तन सभा का आयोजन शुक्रवार को खड़गपुर और मेदिनीपुर में भी किया गया. विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओं में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला तथा बंगाल परिवर्तन के संकल्प के साथ हुंकार भरी. खड़गपुर शहर के कई इलाकों में भाजपा की ओर से सभाओं का आयोजन हुआ. वहीं मेदिनीपुर शहर के पंचू चौक और अशोक नगर इलाके में आयोजित ‘बंगाल परिवर्तन सभा’ में भाजपा नेताओं शुभोजित रॉय, समित दास, शंकर गुच्छाइत, अजय साव, चंदन घोष, अविक चक्रवर्ती और वीथिका चौधरी ने एसआइआर प्रक्रिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जो भारतीय नागरिक हैं और सच्चे मतदाता हैं, उन्हें एसआइआर से डरने की कोई जरूरत नहीं है.’’ भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि एसआइआर का विरोध वे लोग कर रहे हैं जो अवैध रूप से बांग्लादेश से आकर तृणमूल का वोट बैंक बने बैठे हैं. नेताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने राजनीतिक हितों की रक्षा के लिए एक ओर एसआइआर का विरोध कर रही है, जबकि दूसरी ओर पिछले दरवाजे से बांग्लादेश से अवैध रूप से आये लोगों को समर्थन देकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
