बेलघरिया : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

बेलघरिया के भाजपा नेता अंकन दत्त का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:04 AM

पार्टी के ही एक नेता ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

संवाददाता, बेलघरिया.

बेलघरिया के भाजपा नेता अंकन दत्त का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इसे पार्टी के ही एक नेता ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. इसे लेकर आरोपी भाजपा नेता को कानूनी नोटिस भेजा गया है. प्रकाश जायसवाल नामक एक भाजपा नेता ने सोशल मीडिया में एक वीडियो ( इसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता) पोस्ट किया है, जिसमें उसकी पार्टी के भाजपा नेता अंकन दत्त नशे में धुत दिख रहे हैं. साथ ही एक फोटो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें अंकन शुभेंदु अधिकारी के साथ हैं. इस पोस्ट को लेकर भाजपा में हलचल मच गयी है. कहा जा रहा है कि प्रकाश जायसवाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खास हैं. इस बाबत अंकन दत्त के वकील ने प्रकाश को कानूनी नोटिस भेजा है.

उधर, वायरल वीडियो को लेकर पीड़ित अंकन दत्त और आरोपी प्रकाश जायसवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. अंकन के वकील सुदीप्त राय ने बताया कि भाजपा नेता प्रकाश जायसवाल को कानूनी नोटिस दिया है. उनसे सात दिनों में जवाब मांगा गया है. वह पोस्ट डिलीट करे और माफी मांगें, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है