शुभेंदु को तृणमूल विधायक की धमकी पर भाजपा में आक्रोश

राज्य विधानसभा में बजट के विस्तारित सत्र में पहले दिन से ही विरोधी दल भाजपा के विधायकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 14, 2025 12:55 AM

विस से विपक्ष का वाॅकआउट

संवाददाता, कोलकाता

राज्य विधानसभा में बजट के विस्तारित सत्र में पहले दिन से ही विरोधी दल भाजपा के विधायकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. विपक्ष का आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों द्वारा पेश किये गये किसी भी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया. इस बीच, गुरुवार को विधानसभा में उस समय हंगामा मच गया, जब भाजपा विधायकों ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कथित टिप्पणी के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति न मिलने के विरोध में सदन से वॉकआउट किया. गुरुवार को भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से बाहर निकलते हुए नारेबाजी की और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा की मांग की. विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से शंकर घोष ने कहा कि उन्होंने तृणमूल विधायकों हुमायूं कबीर व सिद्दिकुल्ला चौधरी से मांग की थी कि वे शुभेंदु के खिलाफ अपनी टिप्पणी वापस लें या फिर स्पीकर की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करें. भाजपा ने इसे लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है.

क्या है मामला :

उल्लेखनीय है कि हुमायूं कबीर ने धमकी दी है कि उनके लिए कोई भी पार्टी बाद में और इस्लाम पहले है. उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के दो दर्जन से अधिक विधायकों को साथ लेकर शुभेंदु अधिकारी के दफ्तर के बाहर उन्हें ””देख”” लेंगे. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों की कथित टिप्पणियों पर चर्चा के अनुरोध को अध्यक्ष द्वारा खारिज किये जाने के बाद भाजपा के सदस्यों ने गुरुवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है