टेंगरा से बिहार का कुख्यात नौशाद मल्लिक गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टेंगरा के एक आवासीय परिसर से बिहार का कुख्यात अपराधी नौशाद मल्लिक गिरफ्तार किया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 7, 2025 1:01 AM

कोलकाता. कोलकाता पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टेंगरा के एक आवासीय परिसर से बिहार का कुख्यात अपराधी नौशाद मल्लिक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, नौशाद पर फुलवारीशरीफ थाने में हत्या, रंगदारी, जमीन पर अवैध कब्जा और आर्म्स एक्ट सहित कुल 9 अलग-अलग मामले दर्ज हैं. मई में अपने साथियों के साथ मिलकर सैयद अरवार आलम की गोली मार हत्या करने का मुख्य आरोपित है. सूत्रों के मुताबिक, 22 जून 2024 को पटना की बजरंगबली कॉलोनी में उसने खुलेआम गोलीबारी की थी. घटना के बाद वह बिहार से फरार हो गया और पुलिस को चकमा देते हुए कभी कोलकाता, तो कभी गोवा में छिपकर रहता था. जांच के दौरान उसके कोलकाता में रह रहे होने की जानकारी मिलने पर बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को टेंगरा स्थित एक बहुमंजिला आवासन में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि नौशाद लंबे समय से कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था और जमीन से जुड़े अवैध कारोबार में उसकी गहरी पकड़ थी. गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है