नीति आयोग की रिपोर्ट में बंगाल का मानचित्र गलत

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उसकी आधिकारिक सारांश रिपोर्ट में राज्य को बिहार के रूप में दर्शाये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:00 AM

देश के नक्शे में राज्य को बिहार की जगह दिखाये जाने पर भड़कीं ममता बनर्जी

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उसकी आधिकारिक सारांश रिपोर्ट में राज्य को बिहार के रूप में दर्शाये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी. मुख्यमंत्री ने इस त्रुटि की निंदा की और उनसे माफी की मांग करते हुए इस संबंध में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की भी मांग की. इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उस मानचित्र का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें बिहार को पश्चिम बंगाल के तौर पर दर्शाया गया है. सुश्री बनर्जी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी को लिखा: मैं अत्यधिक चिंता और स्पष्ट अस्वीकृति के साथ लिख रही हूं कि नीति आयोग द्वारा प्रकाशित और इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध ‘पश्चिम बंगाल राज्य के लिए सारांश रिपोर्ट’ में इस राज्य को दर्शाने वाले मानचित्र में बिहार के क्षेत्र को दर्शाया गया है. इस त्रुटि को नीति आयोग की ‘गंभीर चूक’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नीति आयोग के आधिकारिक प्रकाशन में इस तरह की बड़ी गलती राज्यों के प्रति ‘सम्मान की कमी’ को दर्शाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बंगाल की पहचान और गरिमा का सीधा अपमान है, और साथ ही यह नीति आयोग की रिपोर्टों और प्रकाशनों की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता पर गंभीर चिंताएं पैदा करता है. उन्होंने कहा: पश्चिम बंगाल सरकार इस त्रुटि की कड़ी निंदा करती है और नीति आयोग से स्पष्टीकरण जारी करने तथा क्षमा मांगने, दस्तावेज में सुधार के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने तथा भविष्य में ऐसी चूक को रोकने के लिए मजबूत तंत्र स्थापित करने की मांग करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है