बड़े उद्योगों के निवेश मामले में भी शीर्ष पर पश्चिम बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि औद्योगिक विकास में पश्चिम बंगाल ने नयी उपलब्धि हासिल की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 13, 2025 1:12 AM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी जानकारी

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि औद्योगिक विकास में पश्चिम बंगाल ने नयी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार की ओर से राज्य को एमएसएमई क्षेत्र में शीर्ष स्थान का तमगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के बाद बंगाल अब बड़े उद्योगों के मामले में भी शीर्ष श्रेणी में पहुंच गया है. उन्होंने केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआइआइटी) द्वारा प्रकाशित नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल बड़े औद्योगिक निवेश इरादों को प्राप्त करने में अग्रणी राज्यों में शामिल है. डीपीआइआइटी की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, बड़े कॉर्पोरेट औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के मामले में बंगाल ने 2024 में लगभग सभी अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है और शीर्ष तीन राज्यों में स्थान बनाया है.

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि 2025 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है और लगातार नये रिकॉर्ड बनाये जा रहे हैं. उन्होंने इन उपलब्धियाें को राज्य की आर्थिक प्रगति का एक और महत्वपूर्ण अध्याय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है