सच्चिदानंद को तलाश रही बंगाल एसटीएफ

हालांकि पुलिस इसे किसी बड़ी वारदात की साजिश के तहत भी दूसरे पहलुओं पर गौर कर भी जांच कर रही है.

By GANESH MAHTO | August 21, 2025 1:55 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में रविवार देर रात हुए बम विस्फोट कांड में हादसे में मारे गये उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले युवक सच्चिदानंद मिश्रा (25) के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए बंगाल एसटीएफ उसका पूरा बायोडाटा खंगालने में लगी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में त्रिकोणीय प्रेम संबंध और हत्या की साजिश की कड़ी सामने आयी है. हालांकि पुलिस इसे किसी बड़ी वारदात की साजिश के तहत भी दूसरे पहलुओं पर गौर कर भी जांच कर रही है. इसे लेकर सच्चिदानंद के काम करनेवाले हरियाणा वाले स्थान पर भी बंगला एसटीएफ के जाने की संभावना है. इसके अलावा, यूपी में उसके घरवालों से भी जानकारी हासिल की जा रही है. मालूम हो कि रविवार रात 12. 57 बजे मध्यमग्राम हाइस्कूल के सामने जोरदार विस्फोट हुआ था. धमाका इतना भीषण था कि सच्चिदानंद के हाथ और पैर उखड़ गये थे और वह बुरी तरह घायल हो गया था. गंभीर हालत में सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी थी. मरने से पहले युवक ने कबूल किया कि वह खुद ही बैग में बम लेकर आया था, जिसे उसने आइईडी से तैयार किया था.

शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि वह मध्यमग्राम की एक विवाहिता से प्रेम संबंध में था. उसका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी इसकी पुष्टि करता है. माना जा रहा है कि सच्चिदानंद अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाना चाहता था और उसी मकसद से बम लेकर यहां पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है