बेलघरिया : तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, दहशत
बेलघरिया थाना अंतर्गत कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड के राजीवनगर इलाके में पार्टी कार्यालय के सामने तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
पार्टी कार्यालय के सामने लहूलुहान मिला
गोली लगने के बाद रात भर पड़ा रहा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
संवाददाता, बैरकपुर बेलघरिया थाना अंतर्गत कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड के राजीवनगर इलाके में पार्टी कार्यालय के सामने तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. तृणमूल कार्यकर्ता लहूलुहान हालत में पड़ा रहा. बुधवार सुबह उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. सुबह घटना की जानकारी पाकर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) है. वह पेशे से प्रमोटिंग किया करता था.बताया जाता है कि राजीवनगर में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास लोगों ने तृणमूल कार्यकर्ता को सुबह रक्तरंजित हालत में पड़ा देखा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह टोटो से रेहान को कमरहट्टी के सागरदत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. उसके सिर के पीछे छिद्र देखा गया. गोली लगी थी या कुछ और, यह लोगों को पता नहीं. बताया जा रहा है कि रेहान स्थानीय 35 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद देवजानी मुखोपाध्याय का करीबी समर्थक था. मंगलवार रात रेहान उक्त इलाके में तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने बैठा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने आकर उसे गोली मारी. गोली रेहान के सिर के पीछे लगी, वह वहीं गिर गया. रात भर उसी हाल में पड़ा रहा, सुबह लोग अस्पताल ले गये, तो डॉक्टरों ने मृत करार दिया. घटनास्थल से शराब की एक बोतल भी मिली है.
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रेहान की हत्या के पीछे सुशांत नाम के एक तृणमूल कर्मी का हाथ है. लंबे समय से उससे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. छह माह पहले ही रेहान पर बंदूक की बट से हमला किया गया था. उस मामले में सुशांत को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात साढ़े 11 से 12 बजे के बीच रेहान का उसके परिवार से बात हुई थी. फिर सुबह पांच बजे शव मिला. आखिर किसने और क्यों हत्या की है, व्यक्तिगत कारणों से या प्रमोटिंग को लेकर व्यवसायिक विवाद या राजनीतिक कारणों से हत्या हुई है, पुलिस इन सबका पता लगा रही है. हत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
