बेंगलुरु पुलिस ने किया चार साइबर अपराधियों को अरेस्ट

बेंगलुरु में विभिन्न लोगों के साथ साइबर अपराध कर उनसे मोटी रकम ठगने के बाद वहां से भागकर कोलकाता में आकर छिपे चार साइबर क्राइम अपराधियों को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 15, 2025 1:07 AM

संवाददाता, कोलकाता बेंगलुरु में विभिन्न लोगों के साथ साइबर अपराध कर उनसे मोटी रकम ठगने के बाद वहां से भागकर कोलकाता में आकर छिपे चार साइबर क्राइम अपराधियों को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों को कोलकाता के आनंदपुर इलाके से दबोचा गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रंजीत आरएस (37), अकरण आर नाथन (35), जोएल जेवराज करकडा (30) और आशीष रवींद्र नाथन (34) बताये गये हैं. इनमें से रंजीत आरएस बेंगलुरु का निवासी है, जबकि शेष चारों गुजरात और अहमदाबाद के रहने वाले बताये गये हैं. आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से बेंगलुरु ले जाया गया. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि बेंगलुरु पुलिस ने उनसे संपर्क कर वहां के साइबर अपराध के मामले में चार वांटेड अपराधियों के पिछले दो दिनों से कोलकाता में छिपे होने की जानकारी दी. यह भी बताया गया कि चारों को पकड़ने के लिए बेंगलुरु पुलिस कोलकाता आ रही है. इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस सतर्क हो गयी और आनंदपुर इलाके में एक ठिकाने पर छिपे उन चारों आरोपियों पर निगरानी रखने लगी. मंगलवार को बेंगलुरु पुलिस कोलकाता पहुंची. जिसके बाद संयुक्त अभियान चलाकर चारों शातिर साइबर ठगों को दबोच लिया गया. सभी से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश में बेंगलुरु पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है