तस्वीर बदलने में गलती से बागदा निवासी बना पांडुआ का मतदाता
उत्तर 24 परगना के बागदा ब्लॉक के हेलेंचा ग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
उत्तर 24 परगना के बागदा ब्लॉक के हेलेंचा ग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महादेव दास नामक शख्स का नाम, पिता का नाम और वोटर कार्ड नंबर पूरी तरह सही होने के बावजूद सिर्फ तस्वीर अलग होने के कारण उनका वोट बागदा से हट कर हुगली जिले के पांडुआ में दर्ज हो गया है. इसी कारण उन्हें एन्यूमरेशन फॉर्म (एसआरआर) भी नहीं मिल पाया.
जानकारी के अनुसार, महादेव दास हेलेंचा परकृष्णचंद्रपुर के निवासी हैं और उन्होंने 2024 में बागदा विधानसभा के बूथ नंबर 139 पर मतदान किया था. उनका नाम 2002 की वोटर लिस्ट में भी मौजूद है. लेकिन इस वर्ष पड़ोसियों को तो एन्यूमरेशन फॉर्म मिला, जबकि उन्हें नहीं मिला. जब वह बीएलओ से जानकारी लेने पहुंचे, तो पता चला कि उनके नाम पर कोई फॉर्म आया ही नहीं. और जांच में पता चला कि महादेव दास का एपिक नंबर, नाम और पिता का नाम सही है, लेकिन तस्वीर बदल जाने के चलते उनकी वोटर एंट्री हुगली के पांडुआ में ट्रांसफर हो गयी है. इससे परेशान होकर उन्होंने बीडीओ कार्यालय और बागदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय बीएलओ के अनुसार, महादेव का नाम 2002 और 2024- दोनों वोटर लिस्ट में मौजूद है, लेकिन बीएलओ पोर्टल पर खोज करने पर उनका डेटा हुगली पांडुआ में दिख रहा है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गयी है. उधर, हेलेंचा ग्राम पंचायत की मुखिया रूपा हाल्दार ने कहा कि किसी भी सूरत में असली वोटरों के नाम लिस्ट से नहीं छूटने चाहिए और इस मामले को गंभीरता से देखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
