कश्मीर के आर्थिक विकास के कारण ही आतंकियों ने किया हमला : शुभेंदु

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हुई है.

By SANDIP TIWARI | April 27, 2025 10:04 PM

हल्दिया. कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. रविवार को नंदीग्राम के बिरुलिया इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हमले का जिक्र करते हुए कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की पहल पर कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिला. वहां के आर्थिक विकास के कारण कश्मीर के युवाओं को रोजगार के मार्ग प्रशस्त हुए हैं और पहले की तरह उन्हें बरगलाने में आतंकी संगठनों को सफलता हाथ नहीं लग रही है. संभवत: यही वजह है कि आतंकियों ने वहां हमला किया. दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर उन्होंने कहा : राज्य सरकार की ओर से हिडको के वाइस चेयरमैन ने मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. आमंत्रण पत्र में ‘जगन्नाथ मंदिर’ नहीं, बल्कि ‘जगन्नाथ धाम’ लिखा हुआ है. सरकारी खाते-कलम में यह ‘दीघा जगन्नाथ धाम’ व ‘सांस्कृतिक केंद्र’ है. मैं सोशल मीडिया के मंच में एक पत्र के जरिये उनसे कहूंगा कि आमंत्रण पत्र में ‘जगन्नाथ धाम’ का उल्लेख नहीं कर ‘जगन्नाथ मंदिर’ लिखकर मुझे भेजा जाये. एक सनातनी के हिसाब के मुझे क्या करना होगा, मैं करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है