क्लब के सदस्यों पर हमला, एक ही परिवार के तीन सदस्य गिरफ्तार
बांसद्रोणी थाने की पुलिस ने विद्यासागर पार्क इलाके के एक क्लब के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
बांसद्रोणी. आरोपी के घर मुलाकात करने पहुंचे थे क्लब के सदस्यसंवाददाता, कोलकाता
बांसद्रोणी थाने की पुलिस ने विद्यासागर पार्क इलाके के एक क्लब के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम टिंकू दास (36), राहुल दास (31) और रुद्र राय (19) हैं.बताया जा रहा है कि उस परिवार के सदस्यों पर विद्यासागर पार्क इलाके में असामाजिक गतिविधियों का आरोप लग रहा था.
गत शुक्रवार को स्थानीय क्लब के सदस्य अमर राय, बबन सामंत, रतन दास, अभिजीत सरकार व अजय सिंह आरोपी परिवार के घर मुलाकात करने पहुंचे थे. आरोप है कि उसी दौरान परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला किया.अजय सिंह को जान से मारने की कोशिश की गयी, जबकि क्लब के एक सदस्य की मोटरसाइकिल में आग लगा दी गयी. घटना को लेकर क्लब की ओर से बांसद्रोणी थाने में गिरफ्तार तीन आरोपियों के अलावा राजेंद्र राय के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धाराओं 115(2), 126(2), 109, 324(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया.
गिरफ्तार लोगों पर असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
यह भी आरोप है कि बाहरी लोगों को बुलाकर क्लब के सदस्यों की पर हमला किया गया. जांच के बाद पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार लोगों पर किस तरह की असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
