नियुक्ति भ्रष्टाचार से शिक्षा व्यवस्था कलंकित : शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार की नदिया ज़िले के राणाघाट में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 21, 2025 2:26 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार की नदिया ज़िले के राणाघाट में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. इस मौके पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार भी मौजूद रहे. इस मौक़े पर श्री अधिकारी ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सॉल्टलेक में विकास भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे सभी योग्य शिक्षक हैं, सिर्फ़ यहां की तृणमूल सरकार ही अयोग्य हैं. उन्होंने आगे कहा कि नियुक्ति भ्रष्टाचार से राज्य की शिक्षा व्यवस्था कलंकित हुई है. राज्य की मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग करने व भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. इसके साथ की श्री अधिकारी ने विदेश दौरे के लिए अभिषेक बनर्जी का नाम प्रस्तावित किये जाने पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवारवाद की पार्टी है. इसलिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने यूसुफ़ पठान के जगह पर अभिषेक बनर्जी का नाम प्रस्तावित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है