ऐप कैब पर अवैध पार्किंग का आरोप
ऐसा ही आरोप पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स समन्वय समिति (एआइटीयूसी) के संयोजक व राष्ट्रीय भारतीय सड़क परिवहन श्रमिक महासंघ (एआइटीयूसी) के उपाध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने लगाया है.
कोलकाता. महानगर के ऐप कैब संचालकों का एक वर्ग एटक से संबद्ध टैक्सी चालकों के लिए आवंटित पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से अपने वाहनों की पार्किंग कर रहा है. ऐसा ही आरोप पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स समन्वय समिति (एआइटीयूसी) के संयोजक व राष्ट्रीय भारतीय सड़क परिवहन श्रमिक महासंघ (एआइटीयूसी) के उपाध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने लगाया है. श्री श्रीवास्तव ने कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कोलकाता पुलिस के तत्कालीन यातायात उपायुक्त द्वारा केके टैगोर स्ट्रीट, मालापाड़ा कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग पर टैक्सियों की पार्किंग के लिए एटक से संबद्ध चालकों को मुफ्त टैक्सी पार्किंग की अनुमति दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
