शुभनंदन कम्युनिटी हॉल में ‘एपीएएस’ व ‘दुआरे सरकार’

राज्य सरकार के ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ (एपीएएस) और ‘दुआरे सरकार’ योजना के तहत मंगलवार को महानगर के एजेसी बोस रोड स्थित शुभनंदन कम्युनिटी हॉल में शिविर लगाया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 20, 2025 2:15 AM

विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों ने किया आवेदन

कोलकाता. राज्य सरकार के ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ (एपीएएस) और ‘दुआरे सरकार’ योजना के तहत मंगलवार को महानगर के एजेसी बोस रोड स्थित शुभनंदन कम्युनिटी हॉल में शिविर लगाया गया. इस शिविर में वार्ड 63 की पार्षद और बोरो सात की चेयरपर्सन सुष्मिता भट्टाचार्य चटर्जी मौजूद रहीं. शिविर में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की जलापूर्ति, फुटपाथ की मरम्मत, सामुदायिक भवनों की मरम्मत सहित अन्य समस्याओं की जानकारी दी. साथ ही दुआरे सरकार पहल के तहत लोगों ने नये राशन कार्ड, लक्खी भंडार और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के लिए आवेदन किया. इस अवसर पर राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बबलू पाइन व पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है