आइआइटी खड़गपुर : फिर एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
खड़गपुर शहर के पुरीगेट इलाके से सटे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी खड़गपुर) में फिर एक छात्र की रहस्यमय मौत हो गयी है.
प्रतिनिधि, खड़गपुर खड़गपुर शहर के पुरीगेट इलाके से सटे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी खड़गपुर) में फिर एक छात्र की रहस्यमय मौत हो गयी है. उसका शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला. मृतक का नाम मोहम्मद आसिफ कमर (22)है. वह बिहार के शिवहर जिले का निवासी था. बताया जा रहा है कि आसिफ सिविल इंजीनियरिंग विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र था और खड़गपुर आइआइटी परिसर स्थित मदनमोहन मालवीय हॉल के एसडीएस ब्लॉक छात्रावास के कमरे में रहता था. शनिवार रात से ही छात्रावास में उसका कमरा अंदर से बंद था. उसके सहपाठियों ने उसे बार-बार बुलाया, लेकिन उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. वह फोन भी नहीं रिसीव कर रहा था. इसके बाद विद्यार्थियों ने छात्रावास और आइआइटी प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी. आइआइटी प्रशासन ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस छात्रावास पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा. कमरे में आसिफ पंखे से लटका मिला. उसे फंदे से उतार कर बीसी रॉय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया. उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और उसी आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.
मेंटल हेल्थ टेस्ट पर फोकस
आइआइटी खड़गपुर के अधिकारियों का कहना है कि संस्थान में छात्रों को किसी भी तनाव और अवसाद से लड़ने में मदद के लिए चौबीसों घंटे काउंसलर मौजूद हैं. 20 अप्रैल की घटना के बाद संस्थान ने हर छात्र के दरवाजे पर बारकोड लगा दिया है, जिसे कोई भी छात्र तीव्र मानसिक तनाव के समय स्कैन करके तुरंत परामर्श ले सकता है.इस वर्ष तीन विद्यार्थियों की हो चुकी है अस्वाभाविक मौत
20 अप्रैल को महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला विभाग के चौथे वर्ष के छात्र अनिकेत वालेकर का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकता मिला था. 12 जनवरी को स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र शॉन मलिक का शव उसके छात्रावास के कमरे में पाया गया था. विगत जून में जैव प्रौद्योगिकी और जैव रासायनिक इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा देविका पिल्लई ने आत्महत्या की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
