सीइओ कार्यालय के बाहर फिर बीएलओ के एक गुट का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की कोलकाता. एसआइआर प्रकिया के अंतिम दिन बीएलओ के ऐप में नया ऑप्शन जोड़े जाने, बंगाल में एसआइआर की समय सीमा नहीं बढ़ाने और मारे गये बीएलओ को अभी तक मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम एक बार फिर से बीएलओ के एक गुट ‘बीएलओ अधिकार संयुक्त मंच’ के बैनर तले राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ )कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गयी, जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी समय प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को थोड़े बल का प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अंतिम दिन बीएलओ के ऐप में एक नया ऑप्शन ‘रीवेरीफाई लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी’ जोड़ दिया गया. यह बीएलओ पर काम का दबाव बढ़ाना है. इसके अलावा आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में एसआइआर के लिए समय सीमा बढ़ा दी, लेकिन बंगाल में समय नहीं बढ़ाया गया. मात्र 37 दिनों के अंदर यहां एसआइआर प्रकिया पूरी की गयी. बंगाल को वंचित रखा गया. मृत बीएलओ को अभी तक आयोग ने मुआवजा नहीं दिया है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी एसआइआर प्रकिया चलने के दौरान सीइओ कार्यालय के बाहर बीएलओ का निरंतर प्रदर्शन जारी रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
