सॉल्टलेक : नशे के लिए पैसे न देने पर मां की गला घोंटकर हत्या
विधाननगर के सॉल्टलेक के सीजे ब्लॉक में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. नशे के लिए 100 रुपये नहीं देने पर एक युवक ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे मुन्ना मुर्मू (27) को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान सरस्वती मुर्मू (50) के रूप में हुई है.
कोलकाता.
विधाननगर के सॉल्टलेक के सीजे ब्लॉक में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. नशे के लिए 100 रुपये नहीं देने पर एक युवक ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे मुन्ना मुर्मू (27) को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान सरस्वती मुर्मू (50) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से मुर्शिदाबाद की रहने वाली थीं और सॉल्टलेक में एक मकान में केयरटेकर का काम करती थीं. उसी मकान के गैरेज में उनका रहना होता था. घर चलाने के लिए वह अतिरिक्त आय के तौर पर कबाड़ और कागज भी इकट्ठा कर बेचती थीं.पुलिस के अनुसार, रविवार को मुन्ना अपनी मां से मिलने आया था. उसने सोमवार को शराब पीने के लिए 100 रुपये मांगे. सरस्वती ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर गुस्से में आकर मुन्ना ने कपड़े से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. सोमवार शाम तक महिला के न लौटने पर पड़ोसियों ने खोजबीन शुरू की. अंततः गैरेज से उसका शव बरामद हुआ.सूचना मिलने पर विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को सोमवार रात ही गिरफ्तार कर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए वह मां से पैसे मांगता था और पैसे नहीं मिलने पर हत्या कर बैठा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
