आज रात सड़कों पर तैनात रहेंगे अतिरिक्त छह हजार पुलिसकर्मी

नववर्ष की पूर्व संध्या से ही पूरे शहर में सुरक्षा के लिहाज से कुल छह हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 31, 2025 1:42 AM

सिर्फ पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में मौजूद होंगे दो हजार पुलिसकर्मी

शहर के अन्य पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर तैनात रहेंगे पुलिस के 4000 जवान

संवाददाता, कोलकाता

नववर्ष की पूर्व संध्या से ही पूरे शहर में सुरक्षा के लिहाज से कुल छह हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि इसमें सिर्फ पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाके में ही लगभग दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. शेष चार हजार पुलिसकर्मियों को शहर के प्रमुख दार्शनिक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों पर भी पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त टीम को तैनात रखा गया है. किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत पड़ने पर 100 नंबर पर फोन करने का आवेदन किया गया है.

कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पूरे महानगर में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके लिए कोलकाता पुलिस की महिला विंग विनर्स की टीम को भी विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थलों पर तैनात रखा गया है. इसके अलावा 20 एचआरएफएस, 18 मोटर साइकिल पेट्रोलिंग टीम के साथ पार्क स्ट्रीट इलाके में दोनों छोर पर दो वाच टावर भी बनाये गये हैं, जिसमें पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे. लालबाजार के वाच सेक्शन, एआरएस एवं छिनतई विरोधी शाखा की टीम को सफेद पोशाक में विभिन्न जगहों पर तैनात रखा जायेगा. जिससे किसी भी जगह आपराधिक वारदातों को अंजाम न दिया जा सके.

नववर्ष को लेकर शहर में सभी होटलों एवं गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए आनेवालों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करने को होटल व गेस्ट हाउस मालिकों को कहा गया है. नववर्ष के दौरान किसी भी जगह कोई भी अनचाही घटना न हो, इसके लिए सभी थानों के पुलिसकर्मियों को अपने इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है