आमडांगा : बिजली गिरने से नौवीं के छात्र की मौत

मृत छात्र का नाम हिरन माइति बताया गया है.

By GANESH MAHTO | June 8, 2025 12:48 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना के आमडांगा के नीलगंज शिक्षायतन स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम हिरन माइति बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, छात्र नीलगंज के खालपाड़ा इलाके का रहने वाला था. घटना शुक्रवार को हुई. टिफिन के समय हिरन बाहर मैदान में था. उसके आस-पास और भी कुछ लोग थे. इसी बीच, अचानक बिजली गिरी और वह वहीं मैदान में गिर पड़ा. इसे देखकर अन्य छात्र दौड़कर भागे. स्कूल प्रशासन की ओर से तुरंत छात्र को बारासात अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना से छात्र का परिवार गम में डूब गया है. जबकि इलाके के लोग भी दुखी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है