पश्चिम बंगाल को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दल एकजुट हों : शमिक
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सभी राजनीतिक दलों से राज्य को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.
जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की अपील
कहा, कट्टरपंथ से मुक्ति पाने में कोई भी दल अकेले सफल नहीं हो सकता
संवाददाता, कोलकाताजनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सभी राजनीतिक दलों से राज्य को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. भट्टाचार्य ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां इंदिरा गांधी के नाम पर बनी लाइब्रेरी में 70,000 किताबें जला दी गयीं. उन्होंने मुर्शिदाबाद की घटना का भी जिक्र किया, जहां एक छात्र ने अपने शिक्षक पर तलवार से हमला कर दिया. भट्टाचार्य के अनुसार, इन घटनाओं का कारण कट्टर इस्लामी फासीवाद है, जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के लिए अभिशाप और मानव सभ्यता का कैंसर बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस कट्टरपंथ से मुक्ति पाने के लिए कोई भी राजनीतिक दल अकेले सफल नहीं हो सकता, बल्कि सभी को आगे आना होगा. राज्य के बांग्ला भाषी मुसलमानों को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा : हमें उन मुस्लिम भाई-बहनों को भी याद रखना होगा जिन्हें मध्यकाल में अत्याचारों के बीच अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि भले ही किसी को संघ के धार्मिक रीति-रिवाज पसंद न आयें, लेकिन उनकी भाषा एक है और वे अपना डीएनए नहीं बदल सकते. उन्होंने कहा : यह हमारा बंगाल है. बंगाल आगे है या पीछे, इसका फैसला राजनीति के मंच पर होगा. लेकिन पहले इस पश्चिम बंगाल को बचाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
