छात्रा की मौत के बाद भीड़ ने पिता और सौतेली मां को पीटा

शहर के अलीपुर इलाके में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब कुछ गुस्साये स्थानीय लोगों ने 11 साल की एक बच्ची के पिता और सौतेली मां पर हमला कर दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 22, 2025 1:42 AM

अलीपुर की घटना, अलमारी में बच्ची का लटकता शव मिला था

बच्ची की दादी ने कहा- घर में सौतेली मां आये दिन करती थी अत्याचार

संवाददाता, कोलकाताशहर के अलीपुर इलाके में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब कुछ गुस्साये स्थानीय लोगों ने 11 साल की एक बच्ची के पिता और सौतेली मां पर हमला कर दिया. बच्ची का शव एक दिन पहले उनके घर की अलमारी से आंशिक रूप से लटका हुआ मिला था.

पुलिस ने बताया कि मृतक नाबालिग संजना सिंह, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या मामले के दोषी संजय राय की भांजी थी. राय को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है.

पुलिस के मुताबिक, भोला सिंह और उनकी पत्नी पूजा, जो कथित तौर पर अपने घर से भागने की कोशिश कर रहे थे, को पड़ोसियों ने रोक लिया और दोनों पर घर में बच्ची को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर दिया. उत्तेजित भीड़ ने किशोरी की सौतेली मां के नाक और मुंह पर थप्पड़ मारे. वहीं उसके पिता को घेरकर उसकी भी जमकर जूता-चप्पल से पिटाई की. उसके पिता के कपड़े भी फाड़ दिये. खबर मिलते ही अलीपुर थाने की पुलिस डीएल खान रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को बचा लिया तथा अपने साथ प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गयी. इस घटना के बाद अस्पताल जाते हुए मृत किशोरी के पिता ने कहा, मेरी इकलौती बच्ची मुझे छोड़कर चली गयी, अब मेरे जीवन में आगे जीने का कोई कारण नहीं बचा है.

क्या है मामला: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को अलीपुर के डीएल खान रोड में एक घर की अलमारी में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी का फंदे पर लटका शव पाया गया. शुरुआत में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मान लिया. उसके बाद, विस्फोटक जानकारी सामने आयी. पता चला कि किशोरी अपने पिता और सौतेली मां (चाची) के साथ रहती थी. सौतेली मां पर आये दिन कथित तौर पर किशोरी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. जिसके कारण 11 साल की बच्ची मानसिक रूप से टूट गयी थी. माना जा रहा है कि आत्महत्या के फैसले का यही कारण हो सकता है. हालांकि, कोई भी हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रहा है.

छात्रा की दादी ने बताया कि बच्ची पर घर पर उसकी सौतेली मां अक्सर अत्याचार करती थी. जिससे बच्ची मानसिक तौर पर टूटने लगी थी. हो सकता है कि इसी कारण बच्ची ने यह कदम उठाया हो. इसका खुलासा होते ही इस घटना के बाद मंगलवार सुबह भीड़ ने किशोरी की सौतेली मां एवं पिता पर हमला बोल दिया. घर से निकलते ही आक्रोशित भीड़ ने सौतेली मां को उसके बाल पकड़कर जमकर पीटा. उसकी नाक और चेहरे पर अनगिनत थप्पड़ मारे. मृतक के पिता को जूतों से पीटा गया. खबर मिलने पर अलीपुर थाने की पुलिस उन्हें बचाने गयी और पहले स्थानीय अस्पताल फिर थाने ले गयी.

मृत छात्रा आरजी कर कांड के दोषी संजय राय की भांजी थी

पुलिस के मुताबिक, मृत छात्रा आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना में दोषी करार दिये गये संजय राय की भांजी थी. बच्ची की अपनी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है. उसके पिता ने बाद में अपनी साली (संजय राय की बहन) से शादी कर ली. बच्ची की मौत आत्महत्या है या उकसावे से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है