बैरकपुर में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन हुआ अलर्ट

डेंगू की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया.

By SANDIP TIWARI | May 3, 2025 11:43 PM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी और बैरकपुर के एसडीओ सौरभ बारिक समेत अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को बैरकपुर नगरपालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डेंगू की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि 2023 में बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर छह और 23 में डेंगू के मामले एक हजार तक पहुंच गये थे. इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए 2025 में डेंगू के मामलों को रोकने के लिए प्रशासन पहले से ही सक्रिय है और इलाकों का जायजा लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. वार्ड नंबर छह के धनियापाड़ा में जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी, बैरकपुर के एसडीओ सौरभ बारिक, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और बैरकपुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुप्रभात घोष सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर बैरकपुर के एसडीओ सौरभ बारिक ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में डेंगू के मामलों से पहले से ही निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है