गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया है
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जीवनतला थाने के सब-इंस्पेक्टर स्वरूप सेन को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सरबेड़िया बाजार के पास से एक वाहन के जरिये मादक पदार्थ की तस्करी की जा सकती है. सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी सेन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से 31.2 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और नकद बरामद किये गये. वाहन में सवार आरोपियों की पहचान छादिम अली सरदार (35), झुमन गायेन (33) और अमृत नाइया (60) के रूप में हुई है.
पुलिस ने विधि सम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के संबंध में जीवनतला थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां भेजा जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
