मनोज उपाध्याय हत्या मामले में आरोपी को मिली जमानत

भद्रेश्वर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या के एक आरोपी को अदालत से जमानत मिलने की खबर से शहर में आक्रोश फैल गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 27, 2025 1:22 AM

भद्रेश्वर के लोगों में उबाल, समर्थकों ने थाने का किया घेराव

हुगली. भद्रेश्वर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या के एक आरोपी को अदालत से जमानत मिलने की खबर से शहर में आक्रोश फैल गया. यह घटना 21 नवंबर 2017 की उस काले दिन से जुड़ी है, जब उपाध्याय की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक की जेल में मृत्यु हो चुकी है. शेष 11 आरोपियों में से अब एक को जमानत मिली है. जमानत की खबर मिलते ही स्वर्गीय उपाध्याय के समर्थकों ने भद्रेश्वर थाने का घेराव किया और हाथों में प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी की. मौके पर नगरपालिका के वर्तमान चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, सीआइसी प्रकाश गोस्वामी, पार्षद राजू तांती, मंजु राय और अन्य पार्षद उपस्थित रहे. प्रलय चक्रवर्ती ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए.

वहीं, प्रकाश गोस्वामी ने विश्वास जताया कि अदालत दोषियों को जल्द सजा सुनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है