बेटे को मारने की कोशिश, आरोपी महिला बीएसएफ कर्मी अरेस्ट

अपने बच्चे की हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में एक महिला बीएसएफ कर्मी को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:53 PM

कल्याणी. अपने बच्चे की हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में एक महिला बीएसएफ कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. उसके ससुराल वालों का आरोप है कि पति के मौत के पीछे भी इसी महिला का हाथ है. वर्षों पहले पति की संदिग्ध हालात में आग लगने से मौत हो गयी थी. ससुरालवालों ने आरोप लगाया कि महिला का किसी अन्य पुरुष से संबंध था. हालांकि, पुलिस ने उस वक्त उसे गिरफ्तार नहीं किया था. इस बीच, पुलिस ने बुधवार को अपने बच्चे को मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज होने के बाद उक्त आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया. बुधवार को आरोपी को कृष्णानगर कोर्ट में पेश किया गया. उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम मानसी विश्वास है. 2011 में मानसी को सुपद विश्वास नामक शख्स से प्यार हो गया और उसने शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है, जो सुपद के साथ रहता था. सुपद के परिवार का दावा है कि मानसी शादी के बाद बीएसएफ में नौकरी करने लगी. वह मालदा में पोस्टिंग लेकर चली गयी. आरोप है कि वह वहां जाकर अपने प्रेमी रंजीत राय के साथ रहने लगी.

इसी बीच, सुपद अपने बेटे के साथ अपनी पत्नी से मिलने मालदा गये. लेकिन वे बीएसएफ कैंप गये, तो पता चला कि मानसी वहां नहीं रह रही. उसके बाद उसे हकीकत का पता चला. उसकी मुलाकात मानसी के प्रेमी रंजीत से भी हुई. इस बीच, सुपद की जल कर अस्वाभाविक मौत हो गयी. इस घटना के बाद सुपद की बहन उन्नति विश्वास ने मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत बीएसएफ से भी की गयी. उस शिकायत के आधार पर मानसी व रंजीत को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि, इस घटना में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया. बाद में सुपद के घरवाले बच्चे के साथ कृष्णानगर में रहने लगे. वह फिलहाल कृष्णानगर बीएसएफ कैंप में पढ़ाई कर रहा है. हाल ही में मानसी को इस बारे में पता चला. वह अपने बेटे को वापस लेने आयी थी. आरोप है कि बच्चा जब अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहा, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि उसने अपने बेटे को पीटा और गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की.

इसके बाद सुपद की मां ने मानसी के खिलाफ कृष्णानगर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है