केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाये आरोप

एसआइआर के डर से आत्मदाह करने वाली महिला काकोली सरकार के परिजनों से शनिवार को बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने मुलाकात की.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 2, 2025 1:45 AM

एसआइआर के डर से आत्मदाह मामला

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

टीटागढ़ थाना क्षेत्र के केडी स्कूल रोड, मनसा मंदिर इलाके में गुरुवार रात एसआइआर के डर से आत्मदाह करने वाली महिला काकोली सरकार के परिजनों से शनिवार को बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने मुलाकात की. उनके साथ पार्षद शुभ्रकांति बंदोपाध्याय भी थे. चेयरमैन दास ने कहा कि एनआरसी और एसआइआर को लेकर फैले भय के कारण ही काकोली ने यह कदम उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा फैलाए गये डर से एक निर्दोष महिला की जान चली गयी, जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है. चेयरमैन ने चुनौती दी कि भाजपा नेता खुद अपने दस्तावेज दिखाएं, जैसा वे आम नागरिकों से मांगते हैं.

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि काकोली ने आत्महत्या से पहले एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया. मृतका की सास शिवानी सरकार ने बताया कि काकोली बांग्लादेश में बीमार पिता से मिलने जाना चाहती थी, लेकिन हालात को देखते हुए उसे मना किया गया था. इसी के बाद यह दुखद घटना हुई. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है