सिलीगुड़ी में बनेगा विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर : सीएम

उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सिलीगुड़ी को एक बड़ी सौगात दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 20, 2025 1:52 AM

उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने की घोषणा

सीएम ने जल्पेश मंदिर में नवनिर्मित स्काईवॉक का किया उद्घाटन

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सिलीगुड़ी को एक बड़ी सौगात दी. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दीनबंधु मंच पर उद्योगपतियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सिलीगुड़ी में लगभग 10 एकड़ जमीन पर एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर स्थापित किया जायेगा. इसके लिए जमीन चिह्निंत कर ली गयी है और यह सेंटर उत्तर बंगाल के जिलों में औद्योगिक प्रदर्शनियों और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा. इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्पेश मंदिर में नवनिर्मित स्काईवॉक का भी उद्घाटन किया.

उत्तर बंगाल के छह जिलों से दीघा के तक वॉल्वो बस सेवा शुरू : पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर तक पर्यटकों की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उत्तर बंगाल के छह जिलों से वॉल्वो बस सेवा शुरू की जायेगी. यह बस सेवा सिलीगुड़ी, मालदा, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर और रायगंज से दीघा के लिए संचालित होगी, जिससे उत्तर बंगाल के लोग आसानी से जगन्नाथ मंदिर तक पहुंच सकेंगे.

सिलीगुड़ी वेबेल आइटी पार्क में 100 करोड़ रुपये का निवेश: मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के वेबेल आइटी पार्क के विकास के लिए भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस पार्क में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा, जिसके तहत एआइ, एमएल और डीएल जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित डेटा सेंटर स्थापित किये जायेंगे. इस पहल से आइटी सेक्टर में हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे.

उत्तर बंगाल में स्थापित होंगे चार नये इंडस्ट्रियल पार्क : औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल में चार नये इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की भी घोषणा की. ये पार्क जलपाईगुड़ी जिले के आमबाड़ी और फलाकाटा-डाबग्राम में तथा अलीपुरदुआर जिले के एथलबाड़ी और जयगांव में स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए 123.28 एकड़ जमीन आवंटित की है, जहां लगभग 80 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इन इंडस्ट्रियल पार्कों से क्षेत्र के एक हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है