दमदम में गंजी कारखाने में लगी भयावह आग
दमदम के सेवेन टैंक्स के पास सोमवार की शाम एक गंजी कारखाने में भीषण आग लग गयी.
पास का प्लास्टिक कारखाना भी आग की चपेट में
मौके पर पहुंचीं दमकल की 13 गाड़ियां
संवाददाता, बैरकपुर.
दमदम के सेवेन टैंक्स के पास सोमवार की शाम एक गंजी कारखाने में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पास के एक प्लास्टिक कारखाने को भी अपनी चपेट में ले लिया. चारों ओर काला धुआं छा गया. इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाकर मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है. हालांकि आग से काफी नुकसान बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक देर रात तक आग की चिंगारी रह-रह कर दिख रही थी. मौके पर दमकलकर्मी तैनात थे.
जानकारी के मुताबिक, दमदम के चिड़िया मोड़ के पास मित्रा बागान के पास एक झुग्गी बस्ती है. उसी बस्ती के बगल में सेवेन टैंक्स के पास ही एक गंजी कारखाना है और पास में ही एक प्लास्टिक कारखाना भी है. गंजी कारखाने में काम करने के दौरान ही श्रमिकों ने अचानक आग की लपटें देखी. फिर इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. कर्मचारी कारखाने से बाहर निकल गये. थोड़ी ही देर में आग पास की प्लास्टिक कारखाने में फैल गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग को पूरी तरह बुझाने में काफी समय लगेगा. फिलहाल आग नियंत्रण में है.
दमकल कर्मियों ने कहा कि गंजी कारखाने के आसपास झुग्गियां हैं. दमकलकर्मियों के लिए चुनौती उन्हें बचाना था. आग को झुग्गियों तक नहीं पहुंचे, इसका खास ख्याल रखा गया. इसके लिए दमकलकर्मी डटे रहे. खबर लिखे जाने तक आग नियंत्रित कर ली गयी थी. घटना के बाद बस्ती इलाके के लोग अपने घरों से डर से बाहर निकल गये थे, कईयों ने अपने घरों से गैस सिलिंडर समेज ज्वलनशील पदार्थ बाहर निकला दिये थे, ताकि आग की लपटें इधर फैलने पर किसी तरह की क्षति न हो.
पुलिस का कहना है कि फैक्टरी में लगी आग की घटना की जांच की जायेगी कि वहां आग बुझाने का सही अग्निशमन व्यवस्था थी या नहीं. इधर, नॉर्थ कोलकाता के डिविजनल फायर ऑफिसर (डीएफओ) टीके दत्ता ने कहा कि आग घनी बस्ती वाले इलाके में लगी है, जो घरों से घिरा हुआ है और उन्हें बचाने और आग बुझाने में दमकल कर्मियों ने तत्परता से आग पर नियंत्रण पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि देर रात तक कूलिंग प्रोसेस जारी रहा, क्योंकि रह-रह कर आग की चिंगारी धधक रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
