सीएम के निर्देश पर बना आलू व्यवसायियों का नया संगठन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में राज्य में एक नया आलू किसानों और व्यापारियों का संगठन बनाया गया है.
प्रतिनिधि, हुगली
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में राज्य में एक नया आलू किसानों और व्यापारियों का संगठन बनाया गया है. इस नये संगठन का नाम– पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव पोटैटो ग्रोअर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन है.
इस संगठन की पहली बैठक रविवार को हरिपाल में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री, विधायक और नेता शामिल हुए. राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना, कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, प्राणी संपद विकास मंत्री सपन देबनाथ, पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, मंत्री श्रीकांत महतो इसके अलावा विधायकों में गड़बेता के विधायक उतरा सिंहराय, बर्दवान जिले के जमालपुर के विधायक आलोक माझी, जिला नेतृत्वकर्ता और हुगली समेत आसपास के जिलों के आलू व्यापारी शामिल हुए. कार्यक्रम के संयोजक तारकेश्वर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सपन सामंत थे. सपन नंदी भी उपस्थित थे. इस नये संगठन का मकसद है राज्य के आलू किसानों के हितों की रक्षा करना है. आलू की कीमतों को नियंत्रित करने में सरकार को सहयोग देना है. कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लगाना है और किसान और सरकार के बीच संवाद का पुल बनना है. बैठक में यह भी तय हुआ कि जल्द ही पूरे राज्य में इस संगठन का सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा. अब तक राज्यभर में पश्चिम बंगाल प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति नाम से एक संगठन काम करता था, लेकिन नये संगठन के पीछे सरकार की मंशा है एक ऐसे मंच का निर्माण, जो हर किसान, व्यापारी और हितधारक की आवाज को प्रतिनिधित्व दे सके.
इस अवसर पर कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहती हैं कि हर वर्ग के लोग लाभान्वित हों. किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से होता है, हड़ताल और टकराव से नहीं. यह संगठन संवाद के माध्यम से रास्ता निकालेगा. पुराना संगठन कुछ खास लोगों के लिए काम करता था, वो सरकार के फैसलों का पालन नहीं करता था, बल्कि सरकार को बार-बार संकट में डालने की कोशिश करता था. इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब एक नया संगठन बनाया गया है जो सभी के भले के लिए काम करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
