बागनान : सड़क दुर्घटना में भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासी सहित दो की मौत
जिले के बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइब्रेरी मोड़ के पास सड़क हादसे में भारत सेवाश्रम संघ के एक संन्यासी और एक सेवक की मौत हो गयी. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान शुभंकरानंद महाराज (55) और उनके शिष्य बासुदेव मंडल (50) के तौर पर हुई है.
सामान लेकर कोलकाता के गरिया से जा रहे थे महिषादल
प्रतिनिधि, हावड़ाजिले के बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइब्रेरी मोड़ के पास सड़क हादसे में भारत सेवाश्रम संघ के एक संन्यासी और एक सेवक की मौत हो गयी. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान शुभंकरानंद महाराज (55) और उनके शिष्य बासुदेव मंडल (50) के तौर पर हुई है. इस दुर्घटना में अन्य एक संन्यासी स्वामी अमरानंद महाराज और चार सेवक आकाश मंडल, जग्गनाथ महतो, परिमल सिट और रमेन दास घायल हुए हैं. घायलों को उलबेड़िया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.जानकारी के अनुसार, भारत सेवाश्रम संघ के दो संन्यासी और पांच सेवक कोलकाता की गरिया शाखा से मालवाहक वाहन में सामान लेकर पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल जा रहे थे. सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे लाइब्रेरी मोड़ के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गयी और बालू से लदे एक ट्रक से टकरा कर पलट गयी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को बागनान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. बाकी पांच घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उलबेड़िया रेफर कर दिया गया. एसपी सुबीमल पाल ने कहा कि यह दुर्घटना मालवाहक गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हुआ है या कोई दूसरा कारण है, इसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
