दीघा के जगन्नाथ मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
दीघा के जगन्नाथ मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
प्रतिनिधि, हल्दिया
अक्षय तृतीया के मौके पर यानी गत 30 अप्रैल को दीघा में जगन्नाथ मंदिर (जगन्नाथ धाम) का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों हुआ. उद्घाटन के बाद पहले रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं का जैसे सैलाब उमड़ पड़ा. काफी तादाद में लोगों के मंदिर आने के कारण पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था. इस दिन सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर में आने का सिलसिला शुरू हो गया था. कतार में खड़े होकर वे मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे थे.
दीघा जगन्नाथ धाम में सुबह पांच बजे देव जगन्नाथ की मंगल आरती हुई. उसके बाद पूरे दिन सात बार देव जगन्नाथ की आरती हुई. मंदिर आने वालों में विदेशी पर्यटक भी थे. कोई अमेरिका से आया, तो कोई दूसरे देश से. मंदिर के छह और सात नंबर गेट से श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश कराया गया. जूते रखने के लिए मंदिर परिसर में अलग रेक की व्यवस्था की गयी है. जिला के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा कि “दीघा में जगन्नाथ धाम के उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए हर रोज छह बजे मंदिर का गेट खोल दिया जाता है. अपराह्न देव जगन्नाथ के भोग व आरती के बाद दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मंदिर का द्वार बंद कर दिया जाता है. इसके बाद अपराह्न तीन बजे से रात नौ बजे तक पुन: श्रद्धालुओं को लिए मंदिर का पट खोल दिया जाता है. रात नौ बजे के बाद सुबह छह बजे तक मंदिर के द्वार फिर बंद कर दिये जाते हैं. मंदिर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है.” जिले के डीएम पुर्णेंदु माजी ने कहा कि “उद्घाटन के बाद से ही लोग उत्साह के साथ मंदिर दर्शन के लिए आ रहे हैं. मंदिर में किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस अधीक्षक को कहा गया है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
