कौस्तव बाग्ची समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज
हाल ही में बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता कौस्तव बाग्ची समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
प्रतिनिधि, बैरकपुर
हाल ही में बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने भाजपा नेता कौस्तव बाग्ची समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालूम हो कि गत सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया था. सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में भाजपा नेता व वकील कौस्तव बाग्ची समेत आठ अन्य के खिलाफ टीटागढ़ थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस की ओर से कौस्तव बाग्ची को एक नोटिस भेजा गया है. गुरुवार को भाजपा नेता व वकील कौस्तव बाग्ची ने पुलिस द्वारा भेजी गयी कानूनी नोटिस को लेकर आरोप लगाया कि यह सब बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस नेता उत्तम दास के इशारे पर पुलिस ने किया है. उन्होंने पुलिस के कानूनी नोटिस को प्रेम पत्र बताते हुए उसका मजाक उड़ाया. इधर, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि तृणमूल का इससे कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
