तृणमूल की गुंडागर्दी ने रोका भाजपा का रास्ता

कोलकाता. राज्य के नगर निकाय चुनाव के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पारदर्शी तरीके से नहीं हुआ, जिस प्रकार से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने गुंडागर्दी के दम पर धांधली की, इसकी वजह से ही भाजपा का रास्ता अवरुद्ध हो गया. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 7:52 AM

कोलकाता. राज्य के नगर निकाय चुनाव के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पारदर्शी तरीके से नहीं हुआ, जिस प्रकार से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने गुंडागर्दी के दम पर धांधली की, इसकी वजह से ही भाजपा का रास्ता अवरुद्ध हो गया. नगर निकाय चुनाव में बूथ दखल का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी के लिए कार्य कर रही है और पुलिस की मदद से ही उन लोगों ने बूथों को लूटा.

इसलिए उनका मानना है कि यह नतीजे सही नहीं हैं. यह तृणमूल की जीत नहीं है, गुंडागर्दी की जीत है. साथ ही तृणमूल कांग्रेस को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के बाद भाजपा बंगाल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, इसलिए हमें इस चुनाव में और अच्छे परिणाम की उम्मीद थी, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने जिस प्रकार से चुनाव के दौरान आतंक फैलाया, उसकी वजह से भाजपा काे नुकसान हुआ.

मिरिक नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस के कब्जे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मिरिक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहुत पहले से नजर थी. इसलिए मुख्यमंत्री ने वहां के लोगों को बहला-फुसलाकर वोट लिया है. वहां के लोगों को भरमाया गया है, साथ ही स्थानीय गुंडों के डर के वजह से भी कई लोगों ने मतदान तक नहीं किया. निकाय चुनाव के परिणाम के संबंध में श्री सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव परिणाम से एक बात तो साफ हो गयी है कि बंगाल में अब कांग्रेस व माकपा का कोई अस्तित्व नहीं बचा.