सेवाभावी ही रोटेरियन बनते हैं : राज्यपाल

कोलकाता. सेवा परमो धर्म है. अर्थात सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है. गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो. सेवाभावी लोग ही रोटेरियन बनते हैं. रोटरी क्लब ऑफ बेलूर की स्वर्ण जयंती समारोह में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि गत 50 वर्षों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:11 AM
कोलकाता. सेवा परमो धर्म है. अर्थात सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है. गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो. सेवाभावी लोग ही रोटेरियन बनते हैं. रोटरी क्लब ऑफ बेलूर की स्वर्ण जयंती समारोह में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि गत 50 वर्षों से यह क्लब सेवा में सक्रिय है.

क्लब के सदस्य विभिन्न प्रकार के सेवाभावी कार्यों में लिप्त हैं, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोटेरियन हमेशा सेवा कार्यों में लगे रहते हैं. ये लोग निष्काम भाव से सेवा करते हैं, जिससे विशेषकर गरीब परिवार के लोग लाभान्वित होते हैं.

क्लब की शाखा विदेशों में भी है जहां क्लब के सदस्य विदेशियों की भी सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से लेकर हर्ट सर्जरी भी क्लब के सदस्य करवाते हैं. स्वर्ण जंयती वर्ष में क्लब की ओर से उलबेड़िया में भगवान दास अग्रवाल की अगुवाई में रोटरी उर्मिला देवी आइ हॉस्पीटल का निर्माण होगा, जिसका उदघाटन आज ही राज्यपाल महोदय ने किया. इस हॉस्पीटल में आंख से संबंधित सभी बीमारियों का उपचार गरीबों के लिये निःशुल्क किया जायेगा. इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड आदि की भी व्यवस्था रहेगी.

देश विदेश के नामी चिकित्सक इस अस्पताल में चिकित्सा करेंगेय इस मौके पर क्लब के पूर्व पदाधिकारी एस एस केजरीवाल, आरपी सहगल, आइपी अग्रवाल, सीपी सिंघल, सुभाष अग्रवाल, एसएस कयाल आदि को सम्मानित किया गया. इससे पहले पीआर टीडी अशोक महाजन, जिला गवर्नर श्याम श्रीसेन आदि ने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन अमिताभ मोहन किया जबकि अध्यक्ष किशन के केजरीवाल ने संस्था की गतिविधि पर प्रकाश डाला. स्वागत भाषण जीएस शारदा ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन अजय खन्ना ने दिया.