भारत-पाक मैच से पहले राष्ट्रगान गायेंगे ‘बिग बी’

कोलकाता. बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ईडन गार्डंस पर 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच से पहले राष्ट्र गान गायेंगे. बच्चन ने अपने अाधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट रिट्वीट कर इसकी पुष्टि की जबकि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि यह उनके अध्यक्ष सौरव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:21 AM
कोलकाता. बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ईडन गार्डंस पर 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच से पहले राष्ट्र गान गायेंगे. बच्चन ने अपने अाधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट रिट्वीट कर इसकी पुष्टि की जबकि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि यह उनके अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रयास से हुआ है.

कैब सूत्रों ने कहा : अध्यक्ष इसमें शामिल थे और यह योजना लंबे समय से बन रही थी. ‘बिग बी’ जहां अपनी जानी पहचानी बैरिटोन में भारत का राष्ट्र गान गायेंगे तो पाकिस्तान के क्लासिकल गायक शफकत अमानत अली पाकिस्तानी राष्ट्र गान गायेंगे.