साइबर हेल्प कियोस्क में अब तक 67 मामले दर्ज
तेजी से बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हाल ही में साइबर हेल्प कियोस्क का उद्घाटन किया गया है.
82.50 लाख की साइबर ठगी की हुई शिकायत दर्ज
हावड़ा. तेजी से बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हाल ही में साइबर हेल्प कियोस्क का उद्घाटन किया गया है. इस सेवा को शुरू करने का लक्ष्य साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों को त्वरित मदद करना और जल्द से जल्द रकम को फ्रीज किया जा सके. इस कियोस्क के जरिये लोगों को मदद मिल रही है.
जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 67 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें 82.50 लाख की साइबर ठगी की शिकायत की गयी है, जिनमें 35.16 लाख रुपये की राशि को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है कि वे ठगों के जाल में नहीं फंसे. उन्होंने कहा कि कानून की किताब में डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता है और अगर ठगी का शिकार होते हैं, तो पुलिस के पास तुरंत पहुंचे, जिससे रकम को फ्रीज किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
